- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- twitter ने इंडिया में लॉन्च किया...
twitter ने इंडिया में लॉन्च किया ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’, जानें क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्विटर ने भारत में विज्ञापनदाताओं के लिए शुक्रवार को ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ लांच किया। इसे विभिन्न प्रकार के ब्रांड के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स में ऑटो-प्लेइंग वीडियो, एक कस्टमाइजेबल हेडलाइन और यूआरएल को लक्ष्य के साथ जोड़ने की सुविधा शामिल है।
विज्ञापनदाता वीडियो व्यूज की सृजनात्मक इकाई का इस्तेमाल वेबसाइट क्लिक या जागरुकता के उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, “‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ ब्रांड को वीडियो की शक्ति के माध्यम से यूजर को किसी साइट पर ले जाने में सक्षम बनाता है।” भारत में ट्विटर के ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ के अमेजन इंडिया, गोआइबीबो, एलजी और मोटोरोला पहले विज्ञापन भागीदार बने हैं।
ये भी पढ़ें : Whatsapp को टक्कर देने Paytm लाया‘Inbox’ जानें एप की खूबियां
बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर ने इस बात का खुलासा किया है कि वह ट्विट्स को सेव करने के लिए बुकमार्किंग फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के बारे में कंपनी के एक प्रोडेक्ट मैनेजर Jesar Shah ने ट्विटर पर एक प्रोटोटाइप शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आने वाले समय में ट्विटर यूजर्स ट्विट को बुकमार्क कर बाद में देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें : Whatsapp ने गड़बड़ी के लिए यूजर्स से मांगी माफी, 1 घंटे तक यूजर्स होते रहे परेशान
बता दें कि कुछ समय पहले इस बात की जानकारी दी है कि उसने अपनी प्राइवेसी सेटिंग को अपडेट कर दिया है। अब ट्विटर आपके ब्राउज़िंग की आदतों के बारे में एडवरटाइजर के साथ जानकारी शेयर करेगा।हाल ही में ट्विटर ने सार्वजनिक होने के बाद से अपनी पहली तिमाही के रेवेनुए में गिरावट आने की जानकारी दी है।
Created On :   5 Nov 2017 9:52 AM IST