Whatsapp ने गड़बड़ी के लिए यूजर्स से मांगी माफी, 1 घंटे तक यूजर्स होते रहे परेशान

WhatsApp back after worldwide outage, apologizes for disturbance
Whatsapp ने गड़बड़ी के लिए यूजर्स से मांगी माफी, 1 घंटे तक यूजर्स होते रहे परेशान
Whatsapp ने गड़बड़ी के लिए यूजर्स से मांगी माफी, 1 घंटे तक यूजर्स होते रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया भर में मैसेजिंग एप whatsapp ने शुक्रवार को अचानक काम करना बंद कर दिया था, जो थोड़ी देर की गड़बड़ी के बाद ठीक हो गया। इस दौरान लोगों के ना सिर्फ मैसेज भेजने में बल्कि ऐप में लॉग इन करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 

इसे लेकर whatsapp ने अपने यूजर्स से माफी मांगी है। whatsapp के अधिकारियों ने बताया, कि whatsapp के बंद होने से यूजर्स को करीब एक घंटे के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी ने यूजर्स को हुई परेशानी के लिए माफी भी मांगी है।

वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक फेसबुक के स्वामित्व वाली whatsapp के 60 फीसदी यूजर्स को यह परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि अब यह ठीक हो चुकी है और यूजर्स पहले की तरह मैसेज भेज पा रहे हैं। एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके ने बताया, "इसके अलावा 25 फीसदी लोगों को मैसेज रिसीव करने में और 14 फीसदी लोगों को लॉग इन करने में परेशानी आई।" 

कई यूजर्स ने अपनी परेशानी बताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर #Whatsappdown ट्रेंड करने लगा। भारत में भी whatsapp में गड़बड़ी आई, जिससे लोगों को अपने मित्रों और परिवारवालों से जुड़ने में परेशानी हुई।

Created On :   4 Nov 2017 10:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story