- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Videocon Graphite 1 4G Volte smartphone is available only at 400 rupees know how
दैनिक भास्कर हिंदी: सिर्फ 400 रुपए में मिल सकता है ये 4G Volte स्मार्टफोन, जानें कैसे?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली का त्यौहार आने ही वाला है और ऐसे में अगर आप एक सस्ता और टिकाऊ 4G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हों, तो अब आपके लिए खुशखबरी है और वो ये कि अब सिर्फ 400 रुपए में आपके पास 4G Volte स्मार्टफोन आ सकता है। दरअसल, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स बनाने वाली कंपनी Videocon ने सस्ता 4G Volte स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Videocon Graphite 1 सीरीज के तहत उतारा है। इस स्मार्टफोन का नाम Videocon Graphite 1 V45ED रखा गया है और इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। इसके बाद भी इस स्मार्टफोन को आप मात्र 400 रुपए में खरीद सकते हैं।
कैसे 400 रुपए में मिलेगा ये स्मार्टफोन?
Videocon Graphite 1 V45ED स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत तो 3,999 रुपए है, लेकिन इसे आप 400 रुपए में खरीद सकते हैं। 400 रुपए में ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है। दरअसल, दीवाली पर Amazon स्मार्टफोन पर खास एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत कोई भी पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके आप डिस्काउंट के साथ नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। Videocon के इस स्मार्टफोन पर पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराने पर कंपनी 3600 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, यानी कि ये स्मार्टफोन फिर आपको सिर्फ 400 रुपए में मिल जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंपनी की कुछ टर्म्स एंड कंडीशन भी हैं, जिसको फॉलो करके आप 3600 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
Videocon Graphite 1 V45ED के फीचर्स:
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.4 GHz Quad Core प्रोसेसर है और इसकी रैम 1GB की है। इसमें 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Videocon के इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि, ये 4G Volte और dual sim को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 2000mAh की है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।