तो क्या 1 करोड रुपये का होगा Vivo V9, जानें पीछे का सारा सच

Vivo V9 Specifications, Design Revealed on India Ahead of Launch
तो क्या 1 करोड रुपये का होगा Vivo V9, जानें पीछे का सारा सच
तो क्या 1 करोड रुपये का होगा Vivo V9, जानें पीछे का सारा सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V9 स्मार्टफोन को भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। अभी इस फोन को आधिकारिक तौर पर पेश किए जाने में वक्त है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वीवो इस फोन को आधिकारिक करने की हड़बड़ी में है। दरअसल, वीवो इंडिया की लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के बारे में बहुत कुछ पता चला है। स्पेसिफिकेशन से लेकर कलर वेरिएंट सार्वजनिक हो गए हैं। मजेदार बात यह है कि कीमत वाली जगह पर 1 करोड़ का जिक्र है।

 

Vivo V9 Official Listing


वीवो की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर वीवो वी9 की लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन पर्ल ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त फोन का फ्रंट कैमरा एआई और एआर पर आधारित फीचर से लैस होगा। इनमें एआई फेस ब्यूटी, जेंडर डिटेक्शन और एआर स्टिकर्स शामिल हैं। मजेदार बात यह भी है कि ग्राफिक्स वाली तस्वीर में जो वॉलपेपर इस्तेमाल हुआ है वो iPhone X वाला ही है।

 

Vivo V9 Official Image Header

 

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Vivo V9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव होगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो लिस्टिंग से पता चला है कि पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होंगे। इनका सेटअप आईफोन X जैसा ही होगा। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। साथ में एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। फ्रंट पैनल का कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरे का अपर्चर एफ/2.0 है। बैटरी 3260 एमएएच की है।

वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी 2.0 ओटीजी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप हैंडसेट का हिस्सा होंगे। फोन का डाइमेंशन 154.8x75x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।

Created On :   16 March 2018 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story