यहां जाने Vivo V9 के बारे में सबकुछ, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला है यह फोन

Vivo V9 With 24-Megapixel Front Camera, 19:9 Display Launched.
यहां जाने Vivo V9 के बारे में सबकुछ, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला है यह फोन
यहां जाने Vivo V9 के बारे में सबकुछ, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला है यह फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में Vivo V9 के लिए इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo V9 हैंडसेट से पर्दा उठाया। याद रहे कि गुरुवार को ही इस स्मार्टफोन को थाइलैंड और फिलिपिंस में लॉन्च किया गया था। अहम फीचर की बात करें तो आपको वीवो वी9 में आईफोन X जैसा "नॉच" मिलेगा और इसी नॉच में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा वीवो के नए स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं और इसमें 6.3 इंच 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। Vivo V9 ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगा।

Vivo V9 की कीमत और लॉन्च ऑफर

Vivo V9 की कीमत भारत में 22,990 रुपये होगी। हैंडसेट का सिर्फ एक वेरिएंट होगा- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। फोन को शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। वी9 की प्री-ऑर्डर बुकिंग फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर 23 मार्च को शाम 3 बजे शुरू होगी। फोन की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसी तारीख से फोन ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगा

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वीवो वी9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौजूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

अब बात वीवो वी9 के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूजर रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।

बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। थाइलैंड में लॉन्च किए गए इस फोन को गोल्ड व ब्लैक सेरामिक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वजन 150 ग्राम।

Created On :   24 March 2018 5:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story