Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi Mi A3 smartphone Launch, Learn the Price and Features
Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन मेकर ​कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को स्पेन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। यह फोन Mi A3 पिछले साल लॉन्च हुए मी A2 का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन में ब्लू, वाइट और ग्रे कलर का विकल्प मिलेगा। जानकारी के अनुसार यह फोन 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बात करें कीमत की तो स्पेन में Mi A3 के 4GB+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 249 यूरो (लगभग 19,200 रुपए) रखी गई है। वहीं इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 279 यूरो (लगभग 21,500 रुपए) रखी गई है। 

स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

Xiaomi Mi A3 में 6.08 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन के टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इस फोन में 4GB रैम दी गई है। वहीं इस फोन में दो स्टोरेज  64GB और 128GB का विकल्प दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,030 mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   18 July 2019 3:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story