- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Yamaha Music launches new soundbar YAS-109 and IAS-209 in India
दैनिक भास्कर हिंदी: Yamaha म्यूजिक ने भारत में लॉन्च किए नए साउंडबार YAS-109 और YAS-209

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कंपनी Yamaha corporation ने भारतीय बाजार में अपनी नवीनतम रेंज साउंडबार पेश की है। ये दोनों साउंडबार हैं YAS-109 और YAS-209, जो बेहतरीन म्यूजिक का अनुभव प्रदान करते हैं। नेक्स्ट जेनरेशन साउंडबार बिल्ट-इन एलेक्सा वॉयस कंट्रोल के साथ आते हैं। क्या है इनकी कीमत और फीचर्स, आइए जानते हैं...
कीमत
दोनों साउंडबार अमेजन म्यूजिक और एलेक्सा सपोर्टेड म्यूजिक सेवाएं देने में सक्षम हैं। बात करें कीमत की तो YAS-109 की कीमत 23,990 रुपए रखी गई है वहीं YAS-209 की कीमत 35490 रुपए है। दोनों मॉडल अधिकृत यामाहा एवी डीलरों पर उपलब्ध होंगे।
फीचर्स
दोनों नए साउंडबार अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं, जिससे इन्हें टीवी के साथ रखना आसान हो जाता है। इसके अलावा, इन नए मॉडलों में स्पोटीफाइ कनेक्ट, अमेजन म्युजिक और एलेक्सा सपोर्ट म्युजिक फीचर्स मिलते हैं। इसके लिए इनमें वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।
डॉल्बी डिजिटल और डीटीएस डिजिटल
YAS-109 में बिल्ट इन सबवूफर है जबकि YAS-209 में वायरलेस सबवूफर दिया गया है। इन साउंडबार में डॉल्बी डिजिटल और DTS डिजिटल सराउंड डिकोडिंग के साथ-साथ DTS वर्चुअल: एक्स फॉर इमर्सिव, वर्चुअल 3D सराउंड साउंड भी मिलता है। दोनों साउंडबार में यामाहा क्लियर वॉयस तकनीक का यूज किया गया है, जो बेहतरीन वॉइस टीवी के संवाद के दौरान और म्यूजिक के समय प्रदान करते हैं। खास तौर पर एक्शन सीन और लाइव स्पोर्ट्स कार्यक्रमों के दौरान इसका अनुभव प्रभावित करता है।
एप से भी होंगे कंट्रोल
दोनों साउंडबार को एक एप के माध्यम से भी नियंत्रित किए जा सकते हैं। दोनों साउंडबार के इनपुट और वॉल्यूम को Apple और Android मोबाइल से नियंत्रित किया जा सकता है। YAS-109 और YAS-209 दोनों बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ आते हैं, जिससे आपकी आवाज के साथ साउंडबर्ज को नियंत्रित करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, एलेक्सा नियंत्रण के लिए इसके रिमोट में एक बटन दिया गया है।
यामाहा म्यूजिक इंडिया प्रा. लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग कीगन पेस ने कहा, “यामाहा म्युजिक YAS-109 और YAS-209 साउंडबार्स इन बिल्ट-इन एलेक्सा वॉयस कंट्रोल भारतीय ऑडियो बाजार में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।