- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo F31 Series 360-डिग्री आर्मर...
आगामी हैंडसेट सीरीज: Oppo F31 Series 360-डिग्री आर्मर बॉडी के साथ सितंबर में हो सकती है लॉन्च, टिपस्टर ने शेयर की जानकारी

- इस सीरीज में कुल दो मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं
- सीरीज में Oppo F31, Oppo F31 Pro शामिल होंगे
- दोनों ही हैंडसेट 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपनी नई एफ31 सीरीज (Oppo F31 Series) लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि, यह मार्च में लॉन्च हुई Oppo F29 Series की सक्सेसर होगी। हाल ही में एक टिप्सटर ने आगामी लाइनअप को लेकर जानकारी शेयर की है। जिसके अनुसार, नई सीरीज में कुल दो मॉडल शामिल होंगे- इनमें ओप्पो एफ31 (Oppo F31) और ओप्पो एफ31 प्रो (Oppo F31 Pro) शामिल हैं। दोनों ही हैंडसेट 7,000mAh की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...
Oppo F31 सीरीज सितंबर में होगी लॉन्च!
टिपस्टर @passionategeekz ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर Oppo F31 सीरीज को लेकर कहा है कि, इसे भारत में सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत आने वाले Oppo F31 और Oppo F31 Pro में कैमरा और चिपसेट के मामले में कोई बड़ा अपग्रेड होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, आगामी लाइनअप में बैटरी क्षमता के मामले में अपग्रेड मिल सकता है। टिप्स्टर ने सुझाव दिया कि ओप्पो F31 सीरीज में 7,000mAh की बैटरी होगी।
ओप्पो F31 सीरीज की एक बड़ी खासियत इसकी ड्यूरेबिलिटी होने की उम्मीद है। इसमें 360-डिग्री आर्मर बॉडी मिल सकती है। इसके अलावा, ओप्पो F31 और ओप्पो F31 प्रो में नेटवर्क परफॉर्मेंस को काफी बेहतर देखने को मिलेगा। इन हैंडसेट्स में सिग्नल ड्रॉप को रोकने के लिए ऑटोमेटिक बेस्ट उपलब्ध नेटवर्क पर स्विच करने के लिए चार-चैनल रिसेप्शन होने की भी बात कही गई है।
आपको बता दें कि, F29 सीरीज में 360° आर्मर बॉडी और मिलिट्री-ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी मिलती है। जिसमें स्पंज बायोनिक कुशनिंग दी गई है। यह इसके गिरने पर झटकों को एब्जॉर्ब्ड कर लेती है। इसमें फाइबरग्लास से बना एक एलिवेटेड बैटरी कवर है। स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ के लिए हार्ड साइड फ्रेम तथा कैमरे की सुरक्षा के लिए एक मजबूत लेंस प्रोटेक्शन रिंग मिलता है।
Created On :   18 Aug 2025 1:35 PM IST