- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco F7 5G भारत में 24 जून को लॉन्च...
आगामी हैंडसेट: Poco F7 5G भारत में 24 जून को लॉन्च होगा, कंपनी ने टीज किया डिजाइन

- हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा
- ब्लैक और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश में आएगा फोन
- रियर पैनल पर "लिमिटेड एडिशन" शब्द अंकित है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब ब्रांड पोको (Poco) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने एफ 7 5जी (Poco F7 5G) की लॉन्च डेट की घोषणा करने के साथ ही डिजाइन को टीज किया है। स्मार्टफोन इस महीने के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। वहीं बैक पैनल पर एक प्रिंट से पता चलता है कि हैंडसेट स्नैपड्रैगन चिपसेट पर चलेगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Poco F7 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में पुष्टि की है कि, यह स्मार्टफोन भारत में 24 जून को शाम 5:30 बजे लॉन्च होगा। हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में कहा है कि, इसे उसी दिन चुनिंदा वैश्विक बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।
Poco F7 5G के टीजर में क्या खास?
पोको F7 5G के डिजाइन को प्रमोशनल टीजर में दिखाया गया है, जिसमें फोन को ब्लैक और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश में नजर आ रहा है। रियर पैनल पर "लिमिटेड एडिशन" शब्द अंकित हैं, जो बताता है कि यह स्पेशल कलर वेरिएंट में लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध होगा।
टीजर में हैंडसेट का अण्डाकार रियर कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, जिसमें दो सेंसर रखे हुए हैं। कैमरा आइलैंड के बगल में एक गोली के आकार का एलईडी फ्लैश यूनिट दिखाई दे रही है। मॉड्यूल के पास इंस्क्रिप्शन से पता चलता है कि पोको F7 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। पैनल पर स्नैपड्रैगन लोगो भी दिखाई देता है, जो बताता है कि हैंडसेट स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा।
Poco F7 5G के लीक स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, इससे पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं, जिसके अनुसार फोन में 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले, IP68-रेटेड बिल्ड और एल्युमीनियम मिडिल फ्रेम हो सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर होने की उम्मीद है, साथ ही फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा।
पोको F7 5G स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आ सकता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि पोको F7 5G का भारतीय संस्करण 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के लिए 7,550mAh की बैटरी के साथ आएगा।
Created On :   17 Jun 2025 3:13 PM IST