- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme 15 5G और 15 Pro 5G भारत में...
न्यू हैंडसेट: Realme 15 5G और 15 Pro 5G भारत में 7000mAh की बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- Realme 15 5G की शुरुआती कीमत 25,999 रुपए है
- प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 31,999 रुपए रखी गई है
- दोनों हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपनी स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 15 5जी (Realme 15 5G) को लॉन्च कर दिया है। इसमें बेस मॉडल के साथ प्रो मॉडल रियलमी 15 5जी प्रो (Realme 15 Pro 5G) शामिल है। दोनों फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। दोनों वेरिएंट 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस हैं। हालांकि, दोनों के प्रोसेसर अलग- अलग हैं।
Realme 15 5G सीरीज के दोनों स्मार्टफोन देश में Realme India वेबसाइट, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 30 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ये हैंडसेट फ्लोइंग सिल्वर और वेलवेट ग्रीन रंगों में उपलब्ध हैं। वेनिला वेरिएंट सिल्क पिंक विकल्प में भी उपलब्ध है, जबकि प्रो मॉडल सिल्क पर्पल शेड में आता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G की कीमत
इस सीरीज के बेस मॉडल Realme 15 5G को 8GB रैम+ 128GB वेरिएंट के साथ 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए और 12GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए रखी गई है।
दूसरी ओर Realme 15 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत 31,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए जबकि, 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपए रखी गई है।
Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
इन दोनों स्मार्टफोन में 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (2,800x1,280 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 2,500Hz तक इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 6,500 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें से बेस मॉडल में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। जबकि, प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये Android 15 पर आधारित Realme UI 6 पर चलते हैं। बेहतर परफोर्मेंस के लिए Realme 15 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ चिपसेट है, जबकि Realme 15 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर है। दोनों फोन 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G दोनों में 7,000mAh की बैटरी है। ये 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। दावा किया गया है कि ये हैंडसेट धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिली है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।
Created On :   25 July 2025 2:22 PM IST