- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme Buds T200 भारत में IP55...
न्यू ईयरबड्स: Realme Buds T200 भारत में IP55 रेटिंग और 55 घंटे तक के कुल प्लेबैक टाइम के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट करते हैं
- Realme Buds T200 में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं
- पसीने और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं बड्स टी200 (Buds T200) की, जो 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट करते हैं। 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं और कंपनी का दावा है कि, चार्जिंग केस के साथ ये ईयरबड्स 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। इनमें पसीने और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग दी गई है। ये TWS ईयरबड्स चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Realme Buds T200 की कीमत
ईयरबड्स की भारत में कीमत 1,999 रुपए रखी गई है। इन्हें ड्रीमी पर्पल, मिस्टिक ग्रे, स्नोई व्हाइट और नियॉन ग्रीन रंगों में बेचा जाएगा। ये ईयरबड्स 1 अगस्त से कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Realme Buds T200 के स्पेसिफिकेशन
इन ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलती है और इनमें 20Hz-40,000Hz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज वाले 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और ये LDAC कोडेक को सपोर्ट करते हैं।
Realme Buds T200 ईयरबड्स 32dB तक ANC और क्वाड-माइक्रोफोन सेटअप से लैस हैं। गेमर्स के लिए इनमें 45ms लो-लेटेंसी गेम मोड दिया गया है। इनमें ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी है जिससे यूज़र्स आसानी से डिवाइस के बीच स्विच कर सकते हैं।
इन्हें एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है और ये Realme Link ऐप को सपोर्ट करते हैं। ये ईयरबड्स ऐप-आधारित साउंड प्रोफाइल और कंट्रोल को कस्टमाइज भी करते हैं।
ये 3D स्पेसियल ऑडियो सपोर्ट करते हैं और कॉल रिसीव या रिसीव करने और प्लेबैक कंट्रोल करने के लिए टच कंट्रोल भी हैं। इनमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं।
ANC चालू होने पर, ये केस के साथ 35 घंटे तक चलते हैं। दावा किया गया है कि ये ईयरबड्स दस मिनट चार्ज करने पर पांच घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं। Realme Buds T200 को धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग मिली है।
Created On :   25 July 2025 5:09 PM IST