आगामी हेडफोन: Sony WH-1000XM6 सर्टिफिकेशन साइट पर आया नजर, प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए सामने

Sony WH-1000XM6 सर्टिफिकेशन साइट पर आया नजर, प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए सामने
  • इसे FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था
  • आगामी हेडफोन 3 कलर ऑप्शन में आ सकता है
  • 15 मई को चुनिंदा बाजारों में लॉन्च हो सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी (Sony) जल्द ही अपना नया हेडफोन डब्ल्यूएच-1000एक्सएम6 (WH-1000XM6) लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि, यह Sony WH 1000XM5 का सक्सेसर मॉडल होगा। आगामी हेडफोन को हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। इनके अपग्रेड किए गए स्पेसिफिकेशन और बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ आने की संभावना है। हेडफोन ब्लैक, मिडनाइट ब्लू और प्लेटिनम सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं इसकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Sony WH-1000XM6 की संभावित लॉन्च, कीमत

डीलैब्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी WH-1000XM6 को 15 मई को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फ्रांस और जर्मनी में, हेडफोन की कीमत EUR 449.99 (लगभग 43,300 रुपए) होने की उम्मीद है, जबकि स्पेन और पुर्तगाल जैसे कुछ यूरोपीय देशों में, इनकी कीमत EUR 469.99 (लगभग 45,200 रुपए) हो सकती है। यूके में हेडसेट की कीमत GBP 399.99 (लगभग 45,200 रुपए) हो सकती है, जबकि अमेरिकी में इसकी कीमत $449.99 (लगभग 38,100 रुपए) हो सकती है।

Sony WH-1000XM6 की संभावित फीचर्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनी WH-1000XM6 एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकता है। वहीं 3 मिनट के क्विक चार्ज पर एक घंटे तक प्लेबैक टाइम मिल सकता है। हेडसेट को USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से लैस बताया गया है। आगामी हेडफोनमें WH-1000XM6 QN3 प्रोसेसर से लैस होगा।

लीक के अनुसार, इसमें दिया जाने वाला प्रोसेसर नॉइज कैंसिलेशन लेवल को एडजस्ट करने में मदद करता है। साथ ही ट्रांसपेरेंट एम्बिएंट साउंड मोड और टॉक मोड के साथ, हेडफोन आइडल नॉइज में कमी भी प्रदान कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल और वियर डिटेक्शन फीचर्स के साथ-साथ क्लिअर कॉल सपोर्ट भी मिल सकता है।

सोनी WH-1000XM6 ओमनीडायरेक्शनल इनबिल्ट माइक्रोफोन से लैस होगा। कहा जा रहा है कि, हेडफोन 30 मिमी कार्बन फाइबर डोम ड्राइवर के साथ आते हैं और SBC, AAC और LC3 के साथ-साथ हाई-रेज ऑडियो और LDAC ऑडियो कोडेक का सपोर्ट करते हैं। हेडफोन ब्लूटूथ 5.3 और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी के साथ आने की उम्मीद है।

Created On :   8 May 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story