- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- TCL Flip 4 5G क्लासिक क्लैमशेल...
फीचर फोन: TCL Flip 4 5G क्लासिक क्लैमशेल डिजाइन और क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- इस फोन में क्लासिक क्लैम डिजाइन दी गई है
- इसमें 1.77 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है
- अंदर 3.2-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी टीसीएल (TCL) ने अपना नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम फ्लिप 4 5जी (Flip 4 5G) है। यह फोन क्लासिक क्लैम डिजाइन और मॉर्डन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे फिजिकल कीपैड को उपयोग में आसानी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 1.77 इंच की कवर डिस्प्ले और अंदर की ओर 3.2-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है। फिलहाल, इस फोन को अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
TCL Flip 4 5G की कीमत
टीसीएल ने अपने नए फीचर फोन को अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 79.99 डॉलर (करीब 6800 रुपए) रखी गई है। इसे T-Mobile और Metro by T-Mobile रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
TCL Flip 4 5G के फीचर्स
क्लासिक क्लैम डिजाइन और मॉर्डन कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस फोन में दो डिस्प्ले मिलती हैं। इसमें 1.77 इंच की कवर डिस्प्ले और अंदर की ओर 3.2-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है।
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। डिवाइस में एक म्यूजिक प्लेयर शामिल है जो MP3 और FLAC सहित कई ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसमें FM रेडियो, कैलेंडर, कैलकुलेटर और बेसिक नोट लेने की सुविधा भी है।
फोन KaiOS 4.0 पर चलता है और इसमें 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसमें से 23.9GB यूज की जा सकती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह Google मैप्स, YouTube, ईमेल और वेब ब्राउजर जैसे जरूरी ऐप तक पहुंच का सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 और हॉटस्पॉट क्षमता शामिल हैं। फो GSM, LTE और 5G NR सहित कई नेटवर्क बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C चार्जिंग भी शामिल है।
फोन में 3000mAh की बैटरी है जो 40 घंटे तक का टॉकटाइम देती है और एक बार फुल चार्ज होने पर दो दिन से ज्यादा चलती है। TCL का कहना है कि इसे दो घंटे से कम समय में रिचार्ज किया जा सकता है।
Created On :   26 May 2025 1:12 PM IST