- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Tecno Pova Slim 5G की भारत में...
आगामी हैंडसेट: Tecno Pova Slim 5G की भारत में लॉन्च डेट हुई कंफर्म, बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध

- Pova Slim 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
- इस आगामी हैंडसेट 4 सितंबर को पेश किया जाएगा
- कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर LED लाइट्स दी गई हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रान्सशन के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट पोवा स्लिम 5G (Tecno Pova Slim 5G) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी घोषणा की है और फ्लिपकार्ट पर भी स्मार्टफोन को लेकर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया गया है। इससे आगामी फोन की कई जानकारी सामने आई हैं।
लिस्टिंग में आगामी फोन के स्लिम डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है। टेक्नो पोवा स्लिम 5G, कंपनी के इन-हाउस वॉयस असिस्टेंट Ella से लैस होगा और AI फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फलैश है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...
Tecno Pova Slim 5G कब होगा लॉन्च?
टेक्नो पोवा स्लिम 5G को भारत में 4 सितंबर की दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार) पेश किया जाएगा। इसके कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर LED लाइट्स दी गई हैं। बुलेट के आकार के कैमरा आइलैंड में दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैशलाइट दिखाई देती है। हैंडसेट का बिल्ट-इन एला असिस्टेंट हिंदी, मराठी और तमिल सहित कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और एआई राइटिंग असिस्टेंट और सर्किल टू सर्च जैसे कई एआई- पावर्ड फीचर्स प्रदान करता है।
Tecno Pova Slim 5G की प्रमुख खूबियां
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में टेक्नो पोवा स्लिम 5G को व्हाइट कलर में दिखाया गया है। इसमें सिमेट्रिकल बेजेल्स वाली एक कर्व्ड डिस्प्ले है। स्क्रीन में सेल्फी कैमरे के लिए बीच में एक होल-पंच कटआउट है। टेक्नो पोवा स्लिम 5G को लेकर दावा किया गया है कि यह कम या बिना सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
यह नो नेटवर्क कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है और VoWi-Fi डुअल पास, 5G++ के साथ 5G कैरियर एग्रीगेशन और 5G हाई बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करता है।
Created On :   30 Aug 2025 5:15 PM IST















