अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo X100s Pro गूगल प्ले कंसोल और Vivo X100s MIIT लिस्टिंग पर आया नजर, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

Vivo X100s Pro गूगल प्ले कंसोल और Vivo X100s MIIT लिस्टिंग पर आया नजर, जल्द हो सकते हैं लॉन्च
  • Vivo X100s Pro को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा है
  • Vivo X100s मॉडल को MIIT की वेबसाइट पर देखा गया है
  • कंपनी ने अब तक दोनों फोन की आधिकारिक जानकारी नहीं दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता वीवो (Vivo) ने जनवरी में अपनी फ्लैगशिप सीरीज एक्स के तहत दो हैंडसेट वीवो एक्स 100 (Vivo X100) और विवो एक्स 100 प्रो (Vivo X100 Pro) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इसी सीरीज के दो और नए मॉडल पर काम कर रही है। इनके नाम एक्स100एस (X100s) और X100s Pro (एक्स100एस प्रो) हैं। हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन इससे पहले, फोन कई सर्टिफाइड साइटों पर नजर आए हैं।

गूगल प्ले कंसोल पर ​हुए लिस्ट

हाल ही में MySmartPrice ने Vivo X100s Pro को PD2324 मॉडल नंबर के साथ गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा है, जबकि Vivo X100s चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। इसे मॉडल नंबर V2359A के साथ देखा गया है।

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में एक आधिकारिक नजर आने वाली इमेज शामिल है, जिसमें Vivo X100s Pro कर्व्ड डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है। यह डिस्प्ले 560ppi पिक्सेल घनत्व और 1,260x2,800 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आ सकती है। इसके अलावा यहां कुछ और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। जिसके अनुसार, इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MT6989 (मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G720 GPU दिया जाएगा। इस फोन में 16GB तक रैम मिलेगी।

अब बात करें Vivo X100s मॉडल की तो, MIIT वेबसाइट पर एक लिस्टिंग में शामिल किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। हालांकि, इसके अलावा अन्य कोई जानकारी यहां नहीं दी गई है।

लेकिन, इससे पहले एक टिपस्टर ने वीवो X100s को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन को लीक किया था। वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने दावा किया था कि वीवो एक्स100एस मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC पर रन करेगा।

ली​क रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100s में 1.5K रिजॉल्यूशन और नैरो बेजेल्स वाली एक फ्लैट स्क्रीन मिलेगी, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों तरफ एक फ्लैट मेटल फ्रेम और ग्लास दिया जा सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में आगामी फोन को Vivo X90s का सक्सेसर बताया गया था, जो कि पिछले साल लॉन्च किया गया था।

Created On :   5 April 2024 6:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story