स्मार्टफोन: विवो वाय 200 का नया 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

विवो वाय 200 का नया 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
  • विवो वाई 200 के नए वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है
  • यह फोन जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड रंगों में उपलब्ध है
  • विवो वाई 200 को 49 की EMI पर खरीदा जा सकता है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने बीते साल अपना मिड रेंज हैंडसेट वाई 200 लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8GB रैम के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है। इसे आप जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड रंगों में खरीद सकते हैं।

बात करें ऑफर्स की तो कई बैंकों के कार्ड से पेमेंट के जरिए आप इस पर 2,000 रुपए तक का डिस्काउंट या कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा इस फोन को सिर्फ ₹49 की EMI पर खरीदा जा सकता है।

वीवो Y200 स्पेसिफिकेशन्स

वीवो Y200 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट्स वाली 6.67- इंच की बड़ी फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले में 800Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है और यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके रियर पैनल पर स्मार्ट ऑरा लाइट फ्लैश मिलता है, ये अपने आप लाइट को एडजस्ट कर लेती है, जिससे और बेहतर फोटो मिलती है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें पहले 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से भी इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सक​ता है।

विवो Y200 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो FunTouchOS 13 के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   3 Feb 2024 6:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story