नोएडा में कोरोनावायरस के 2 और मामले, सोसाइटी 25 मार्च तक लॉकडाउन

2 more coronavirus cases in Noida, society lockdown till 25 March
नोएडा में कोरोनावायरस के 2 और मामले, सोसाइटी 25 मार्च तक लॉकडाउन
नोएडा में कोरोनावायरस के 2 और मामले, सोसाइटी 25 मार्च तक लॉकडाउन
हाईलाइट
  • नोएडा में कोरोनावायरस के 2 और मामले
  • सोसाइटी 25 मार्च तक लॉकडाउन

नोएडा, 23 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में निराला ग्रैंड्योर सोसाइटी में डेनमार्क की यात्रा कर लौटे दो लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद सोसाइटी को 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है।

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अनुराग भार्गव ने आईएएनएस को बताया, दोनों व्यक्तियों को रविवार शाम को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया।

भार्गव ने कहा, डेनमार्क से आने के बाद से दोनों लोग आइसोलेशन में रह रहे थे।

उन्होंने कहा, हमने दोनों को सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) में स्थानांतरित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को उनके फ्लैट में आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि एहतियात के तौर पर पूरी सोसाइटी को 25 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के दो नए मामलों के साथ जिले में इससे प्रभावित व्यक्तियों की संख्या आठ हो गई है।

Created On :   23 March 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story