ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंचे : जयशंकर

234 Indians stranded in Iran reach India: Jaishankar
ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंचे : जयशंकर
ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंचे : जयशंकर
हाईलाइट
  • ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंचे : जयशंकर

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस (कोविड)-19 प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि इनमें 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल हैं।

ईरान से निकाले गए भारतीयों का यह तीसरा बैच है। शुक्रवार को ईरान से 44 भारतीय तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था पहुंचा था। 58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था मंगलवार को ईरान से वापस लाया गया।

जयशंकर ने ट्वीट किया, 131 छात्रों और 103 तीर्थयात्रियों सहित ईरान में फंसे हुए कुल 234 भारतीय भारत पहुंचे हैं। आपके प्रयासों के लिए राजदूत धामू गद्दाम और ईरान में भारतीय टीम को धन्यवाद। ईरानी अधिकारियों का आभार।

ईरान कोरोनावायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में से एक है, जहां से भारत सरकार भारतीयों को निकालने की कोशिश कर रही है।

डब्ल्यूएचओ द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया है और इटली, ईरान जैसे कोरोना प्रभावित देशों में बड़ी संख्या में फंसे हुए भारतीय लोगों को सरकार द्वारा निकाला जा रहा है।

भारत में कोविड-19 के कम से कम 93 कन्फर्म मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

Created On :   15 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story