कोविड-19 पर भारत सरकार की तैयारियों को लेकर 58 प्रतिशत नागरिक संतुष्ट

58 percent citizens satisfied with the preparations of the Government of India on Kovid-19
कोविड-19 पर भारत सरकार की तैयारियों को लेकर 58 प्रतिशत नागरिक संतुष्ट
कोविड-19 पर भारत सरकार की तैयारियों को लेकर 58 प्रतिशत नागरिक संतुष्ट
हाईलाइट
  • कोविड-19 पर भारत सरकार की तैयारियों को लेकर 58 प्रतिशत नागरिक संतुष्ट

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस महामारी के कारण बढ़ रहे वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच 58 फीसदी भारतीयों का मानना है कि सरकार स्थिति को अच्छी तरह से संभाल रही है, जो कि 20 फीसदी वैश्विक औसत से ऊपर है। आईएएनएस-सीवीओटर के एक सर्वे में यह बात सामने निकलकर आई।

22 देशों में किए गए इस पोल में 20 हजार से अधिक उत्तरदाताओं से जवाब मांगे गए। पिछले दो सप्ताह में प्रत्येक देश में पुरुषों और महिलाओं के प्रतिनिधि नमूने का साक्षात्कार आमने-सामने, या तो टेलीफोन या ऑनलाइन माध्यम से कराया गया।

सर्वेक्षण को लेकर त्रुटि का मार्जिन 95 प्रतिशत कॉन्फिडेंस लेवल पर + 3 / -5 प्रतिशत के बीच है।

सरकार कोरोनवायरस को अच्छी तरह से संभाल रही है ? इसके जवाब में वैश्विक औसत 20 प्रतिशत ²ढ़ता से सहमत है और 13 प्रतिशत ²ढ़ता से असहमत हैं।

हालांकि, भारत में सराकार स्थिति को अच्छा संभाल रही है, इसके जवाब में 58 प्रतिशत भारतीय इस बात पर ²ढ़ता से सहमत हैं और केवल 9 प्रतिशत ने ²ढ़ता से इस बात पर अपनी असहमति जाहिर की हैं। आंकड़े से इस बात की पुष्टि होती है कि भारत में लोग कोरोनोवायरस प्रकोप के जवाब में सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं।

अमेरिका में, केवल 8 प्रतिशत ²ढ़ता से इस बात पर सहमत हैं कि उनकी सरकार की प्रतिक्रिया कोविड-19 से निपटने के लिए उचित है। वहीं प्रमुख यूरोपीय देशों की बात करें, तो यहां आंकड़ा जर्मनी में 7, ब्रिटेन में 11, फ्रांस में 13 और इटली में 19 प्रतिशत है।

इस प्रकार कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकारी कार्रवाई से संतुष्ट नागरिकों वाले देश की सूची में भारत सबसे शीर्ष पर है।

Created On :   24 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story