4 दिनों के बाद, चंडीगढ़ में कोरोना के 5 मामले सामने आए
चंडीगढ़, 18 मई (आईएएनएस)। चार दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को शहर में दो परिवारों में कोरोना वायरस के 5 मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 196 हो गई है।
ये सभी पांच मामले बापू धाम इलाके में रिपोर्ट किए गए। शहर के कुल 196 मामलों में से 127 मामले यहीं से रिपोर्ट हुए हैं। इस इलाके के रोगियों की संख्या कुल संख्या का 64 फीसदी और सक्रिय मामलों का 89 फीसदी है।
नए मामलों में तीन मरीज एक ही परिवार के थे। एक सरकारी बयान में कहा गया कि से पांचों रोगी, पुराने कोरोना संक्रमित रोगियों के पारिपारिक संपर्क में थे और इनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे।
चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनोर ने कहा कि हम सेक्टर 26 में बापू धाम में फैले संक्रमण को लेकर पूरी तरह केन्द्रित हैं, जिसमें लगभग 60,000 लोग रहते हैं। इसमें बड़े पैमाने पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और झुग्गी-झोपड़ी के लोग रहते हैं।
बता दें कि शहर में अब तक इस घातक वायरस से तीन मौतें दर्ज की गई हैं।
Created On :   18 May 2020 11:30 AM IST