कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सभी सिनेमाघर, स्कूल बंद

All theaters in Delhi, schools closed due to Corona epidemic
कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सभी सिनेमाघर, स्कूल बंद
कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सभी सिनेमाघर, स्कूल बंद
हाईलाइट
  • कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सभी सिनेमाघर
  • स्कूल बंद

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा नहीं चल रही है, वो भी बंद रहेंगे।

केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हम दिल्ली में कोरोनावायरस के प्रसार की जांच के लिए चल रहे उपायों को जारी रख रहे हैं। इसके साथ ही हमने सभी सिनेमा हॉल और जिनकी परीक्षा 31 मार्च तक नहीं हो रही है उन स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।

केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की।

उन्होंने आगे कहा कि यहां आइसोलेशन सुविधा सहित पर्याप्त बेड हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया, दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सभी खाली फ्लैटों और निर्माणाधीन अस्पतालों को तैयार रखा गया है।

Created On :   12 March 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story