कोरोनावायरस के प्रति सावधानी बरतें : प्रियंका गांधी

- कोरोनावायरस के प्रति सावधानी बरतें : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोनावायरस को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में लोगों से अधिक सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने सुझाव दिया कि लोग कोरोनोवायरस के खिलाफ अधिक सावधानी बरतें।
वीडियो में उन्होंने कहा, कोरोनावायरस को डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि हम सबको बहुत सावधान और सतर्क रहना होगा। अगर आपको इस बीमारी के लक्षण महसूस हों तो जरूर किसी डॉक्टर से मिलिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और उन देशों की यात्रा नहीं करें, जहां कोरोनावायरस फैला हुआ है।
भारत में कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण पहली मौत कर्नाटक में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में अब तक कोरोनावायरस के 76 मामलों की पुष्टि की है।
Created On :   13 March 2020 5:00 PM IST