सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित

CISCE 10th, 12th board exam postponed till 31 March
सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित
सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित
हाईलाइट
  • सीआईएससीई की 10वीं
  • 12वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा की आईसीएसई 2020 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से दी गई।

देशभर में फैले कोविड-19 को देखते हुए और बहुत सारी अनिश्चितता और अटकलों के बीच परिषद ने छात्रों और शिक्षण समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण के हित को देखते हुए सभी आईसीएसई और आईएससी 2020 परीक्षा, जो 19 मार्च से 31 मार्च की अवधि के बीच आयोजित की जानी है, उसे स्थगित करने का फैसला किया है।

आईसीएसई 2020 की परीक्षाएं 30 मार्च को और आईएससी 2020 की परीक्षा 31 मार्च को खत्म होने वाली थी।

जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा की संशोधित तारीखों को समय से पहले अधिसूचना के माध्यम से बता दिया जाएगा।

Created On :   19 March 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story