छग में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि

Confirmation of first patient infected corona in Cg
छग में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि
छग में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि
हाईलाइट
  • छग में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि

रायपुर, 19 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, यहां एक युवती के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लंदन से हाल ही में लौटी इस युवती को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं उसके परिवार के अन्य सदस्यों और संपर्क में आए लोगों के बारे में पता किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि रायपुर निवासी एक युवती पिछले दिनों परिवार के साथ लंदन से भारत लौटी थी। तबीयत खराब होने पर 17 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया था। बुधवार को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद युवती को देर रात एम्स में भर्ती किया गया। जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही अन्य यात्रियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान युवती के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा, कोरोना वायरस का इलाज नहीं है, इसलिए जरुरी है कि लोग सजग और सतर्क रहें। कोशिश करें कि कम से कम लोगों से मुलाकात करें।

Created On :   19 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story