- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Congress leaders reached Patna's water logging areas, expressed concern
दैनिक भास्कर हिंदी: पटना के जलजमाव क्षेत्रों में पहुंचे कांग्रेस नेता, जताई चिंता

हाईलाइट
- पटना के जलजमाव क्षेत्रों में पहुंचे कांग्रेस नेता, जताई चिंता
पटना, 20 जून (आईएएनएस)। बिहार कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव और युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने शनिवार को पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया तथा वहां के वाशिंदों से मिलकर उनके तकलीफों को जाना। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम की पहली बारिश में ही पटनावासियों को जलजमाव से निजात दिलाने के सरकार के तमाम दावे धरे के धरे रह गए।
ललन कुमार ने सवालिया लहजे में कहा, राजधानी पानी-पानी हो गई, लेकिन सरकार इस स्थिति में पानी-पानी कब होगी? 15 सालों के राजग के शासनकाल में प्रतिवर्ष बरसात के पहले सरकार जलजमाव से निजात का दावा करती है और हर साल पटना में जलजमाव होता है।
उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि पहली बारिश में पटना की जो तस्वीर सामने आई है, उससे लोग आशंकित हैं। पिछले साल से इस साल स्थिति और खराब होने वाली है। पिछले साल शहर में नाव चल रही थी।
उन्होंने कहा, पिछले साल जिस प्रकार से जलजमाव के कारण पटनावासी अपने-अपने घरों मे कैद हो गए थे, जलजमाव के बीच लोग पानी के लिए तरस गए थे, उसी तरह मानसून की पहली बारिश से जिस प्रकार पटना के कई इलाकों में जलजमाव हुआ, उससे पटनावासी फिर से एक बार सशंकित हो उठे हैं कि फिर नारकीय जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि मानसून की पहली बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी का बयान सेना प्रमुख, राजनाथ के बयानों के उलट : कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
दैनिक भास्कर हिंदी: हमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार मदद नहीं करेगा : चिदंबरम
दैनिक भास्कर हिंदी: विजग में सुशांत सिंह राजपूत की प्रशंसक ने फांसी लगाई