- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Congress leaders reached Patna's water logging areas, expressed concern
दैनिक भास्कर हिंदी: पटना के जलजमाव क्षेत्रों में पहुंचे कांग्रेस नेता, जताई चिंता

हाईलाइट
- पटना के जलजमाव क्षेत्रों में पहुंचे कांग्रेस नेता, जताई चिंता
पटना, 20 जून (आईएएनएस)। बिहार कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव और युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने शनिवार को पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया तथा वहां के वाशिंदों से मिलकर उनके तकलीफों को जाना। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम की पहली बारिश में ही पटनावासियों को जलजमाव से निजात दिलाने के सरकार के तमाम दावे धरे के धरे रह गए।
ललन कुमार ने सवालिया लहजे में कहा, राजधानी पानी-पानी हो गई, लेकिन सरकार इस स्थिति में पानी-पानी कब होगी? 15 सालों के राजग के शासनकाल में प्रतिवर्ष बरसात के पहले सरकार जलजमाव से निजात का दावा करती है और हर साल पटना में जलजमाव होता है।
उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि पहली बारिश में पटना की जो तस्वीर सामने आई है, उससे लोग आशंकित हैं। पिछले साल से इस साल स्थिति और खराब होने वाली है। पिछले साल शहर में नाव चल रही थी।
उन्होंने कहा, पिछले साल जिस प्रकार से जलजमाव के कारण पटनावासी अपने-अपने घरों मे कैद हो गए थे, जलजमाव के बीच लोग पानी के लिए तरस गए थे, उसी तरह मानसून की पहली बारिश से जिस प्रकार पटना के कई इलाकों में जलजमाव हुआ, उससे पटनावासी फिर से एक बार सशंकित हो उठे हैं कि फिर नारकीय जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि मानसून की पहली बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी का बयान सेना प्रमुख, राजनाथ के बयानों के उलट : कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
दैनिक भास्कर हिंदी: हमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार मदद नहीं करेगा : चिदंबरम
दैनिक भास्कर हिंदी: विजग में सुशांत सिंह राजपूत की प्रशंसक ने फांसी लगाई