कोरोना से बचाव : अलीपुर चिड़ियाघर में रसायनों का छिड़काव

Corona Avoidance: Spraying Chemicals at Alipur Zoo
कोरोना से बचाव : अलीपुर चिड़ियाघर में रसायनों का छिड़काव
कोरोना से बचाव : अलीपुर चिड़ियाघर में रसायनों का छिड़काव
हाईलाइट
  • कोरोना से बचाव : अलीपुर चिड़ियाघर में रसायनों का छिड़काव

कोलकाता, 15 मार्च (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अलीपुर चिड़ियाघर के कर्मचारी बार-बार हाथ धुलने के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने हाथों में दस्ताना, मुंह पर मास्क लगाए रहते हैं। इसकी जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।

क्षेत्रों को रोगाणु मुक्त बनाने के लिए जानवरों के बाड़ों के अंदर और बाहर रसायन का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि कोरोनोवायरस लक्षणों के किसी भी संकेत के लिए पर्यटकों पर कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है।

शुक्रवार को केंद्रीय जू प्राधिकरण के निर्देशानुसार यह एहतियात बरता जा रहा है।

रविवार को भी कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहने देखा गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पिछले एक महीने से हम जानवरों के बाड़ों के अंदर और बाहर विभिन्न प्रकार के रसायनों का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे कर्मचारी स्वस्थ रहें।

उन्होंने कहा, हमने टिकट काउंटर पर टिकटों की जांच कर रहे कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने दिए हैं।

कर्मचारियों को साबुन से बार-बार हाथ धोने के निर्देश के साथ हैंड सैनिटाइजर प्रदान किया गया है।

उन्होंने आगे कहा, हम सभी पर्यटकों पर नजर रख रहे हैं। यदि हम उनमें से किसी को भी खांसी या कोरोनावायरस के लक्षण होने के संकेत मिलते हैं तो हम सीजेडए के निर्देश के अनुसार जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी करेंगे।

अलीपुर प्राणी उद्यान 1 मई 1876 को स्थापित हुआ था जो भारत का सबसे पुराना औपचारिक चिड़ियाघर है। यह चिड़ियाघर पूर्वी महानगर के सबसे बड़े पर्यटक आकर्षणों में से एक है।

Created On :   15 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story