कोरोना का असर : डीएम के आग्रह पर 635 दिन पुराना अनशन स्थगित

Corona effect: 635-day-long fast postponed at DMs insistence
कोरोना का असर : डीएम के आग्रह पर 635 दिन पुराना अनशन स्थगित
कोरोना का असर : डीएम के आग्रह पर 635 दिन पुराना अनशन स्थगित
हाईलाइट
  • कोरोना का असर : डीएम के आग्रह पर 635 दिन पुराना अनशन स्थगित

महोबा, 23 मार्च (आईएएनएस)। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर अपने साथियों के साथ पिछले 635 दिन से अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने सोमवार को जिलाधिकारी (डीएम) के आग्रह पर अपना अनशन स्थगित कर दिया।

तारा पाटकर ने बताया, कोरोना के कहर से मचे कोहराम के कारण अनशन अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है, इसके बाद बुंदेलखंड राज्य के लिए आंदोलन जारी रहेगा।

जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से वर्तमान परिस्थितियां ऐसी बन गयी हैं कि अनशन जारी रखना अब उचित नहीं है। अनशन स्थल पर दिन भर लोगों की भीड़ जमा रहती है जो शासन की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप नहीं है और बीमारी को न्यौता देने वाली है। लिहाजा तारा पाटकर से अनशन स्थगित करने का आग्रह किया, जिसे मान लिया गया है।

तारा पाटकर ने कहा, जब तक कोरोना का कहर पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक अनशन स्थगित रहेगा, लेकिन पृथक राज्य के मांग की लड़ाई जारी रहेगी। आज ही के दिन 1931 में अंग्रेजी हुकूमत ने क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को फांसी पर लटकाया था। आज उनके बलिदान दिवस पर हमने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार को नक्सली हमले में शहीद हुए 17 जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।

Created On :   23 March 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story