कोरोना का कहर : जनता कर्फ्यू के समर्थन में पहाड़ की चोटी पर अनशन

Corona havoc: Hunger strike on top of mountain in support of Janata curfew
कोरोना का कहर : जनता कर्फ्यू के समर्थन में पहाड़ की चोटी पर अनशन
कोरोना का कहर : जनता कर्फ्यू के समर्थन में पहाड़ की चोटी पर अनशन
हाईलाइट
  • कोरोना का कहर : जनता कर्फ्यू के समर्थन में पहाड़ की चोटी पर अनशन

महोबा, 22 मार्च (आईएएनएस)। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 634 दिनों से आल्हा चौक में अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने रविवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जनता कर्फ्यू के समर्थन में अनशन स्थल बदल कर गोरखगिरि पहाड़ की चोटी में अनशन जारी रखा।

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया, हमने अनशन स्थल बदलने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस अपील के बाद लिया, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। गोरखगिरि पहाड़ में लोगों की आवाजाही नहीं होती है इसलिए हमने यह स्थान चुना है।

पाटकर ने बताया, लगभग दो हजार फीट ऊंचाई में पहाड़ की चोटी पर सिद्ध बाबा का स्थान है, जहां कभी 11वीं-12वीं शताब्दी में नाथ संप्रदाय के प्रणेता गुरु गोरखनाथ तप किया करते थे। इसी स्थान पर अपने वनवास काल में चित्रकूट से भगवान राम और माता सीता भी अक्सर विहार करने आते थे। यहां स्थित सीता रसोई इसका प्रमाण है। यहां पहुंचने के लिए शिवतांडव मंदिर से डेढ़ किलोमीटर ऊपर चढ़ना होता है।

उन्होंने कहा कि हमारा अनशन अनवरत जारी रहेगा और सोमवार (23 मार्च) से पुन: आल्हा चौक पर अनशन प्रारंभ होगा। पहाड़ की चोटी के एक दिवसीय अनशन स्थल पर उनके साथ ज्ञासीलाल, अन्ना, देशराज, दिनेश खरे, प्रवीण चौरसिया, अवधेश गुप्ता, सिद्धगोपाल सेन व प्रमोद पचौरी व जसवंतसिंह सेंगर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Created On :   22 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story