कोरोना लॉकडाउन : गाजियाबाद में 70 मामले दर्ज, 1440 वाहन सीज-चालान

- कोरोना लॉकडाउन : गाजियाबाद में 70 मामले दर्ज
- 1440 वाहन सीज-चालान
गाजियाबाद/देहरादून, 23 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना जैसी महामारी को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। लॉकडाउन उल्लंघन का मखौल उड़ाने के आरोप में यहां 70 मामले दर्ज किए गए, जबकि पुलिस ने 1440 वाहनों के चालान या फिर उन्हें सीज कर दिया।
इसी तरह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोमा की अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को दोपहर बाद आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में दोपहर करीब 2 बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 70 मामले दर्ज किए गए। यह सभी मामले लॉकडाउन का उल्लंघन करने संबंधी हैं। इन मामलों में 200 से ज्यादा आरोपियों को नामजद किया गया है।
एसएसपी गाजियाबाद ने आईएएनएस से आगे कहा, लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बे-वजह घूम रहे करीब 1440 वहान स्वामियों के खिलाफ भी तत्काल मौके पर ही कठोर कानूनी कार्यवाही की गयी। इनमें से ज्यादातर मामलों में वाहन चालकों के चालान काटे गये। कई वाहनों को पुलिस टीमों ने मौके पर ही रोककर सीज भी कर दिया।
एसएसपी ने आगे कहा, लॉकडाउन का उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेहतर है कि लोग कानून का खुद ही सम्मान करें। कोरोना जैसी त्रासदी से जूझने में सहयोग करें, बे-वजह व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न करें।
उधर, उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने तमाम एहतियाती कदम उठाए हैं। देहरादून पुलिस प्रवक्ता ने आईएएनएस को फोन पर बताया, राज्य के मुख्यमंत्री ने 31 मार्च, 2020 तक सूबे में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। ऐसे में अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता मिला या कोरोना को लेकर अफवाह उड़ाता मिला तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना की अफवाह उड़ाते एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम मनीष जौली पुत्र हरविंदर सिंह जॉली है। मनीष को देहरादून के पटेल नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मनीष कोरोना को लेकर अफवाहें उड़ा रहा था।
गिरफ्तार मनीष पर आरोप है कि वो एक ज्वेलर के परिवार तथा एक मेडिकल स्टोर संचालक की पुत्री को कोरोना वायरस हो जाने की अफवाह उड़ा रहा था। पुलिस के संज्ञान में जैसे ही मामला आया तो उसकी जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
राज्य में लॉकडाउन के दौरान किसी की गिरफ्तारी का यह पहला मामला माना जा रहा है। आरोपी को पटेल नगर थाने की चौकी प्रभारी बाजार सब-इंस्पेक्टर नवीन जोशी, सिपाही नितिन सैनी और आशीष कुमार की टीमों ने कुछ ही घंटों में दबोच लिया।
Created On :   23 March 2020 8:01 PM IST