कोरोना वायरस : बिहार के शहरी इलाकों में लॉकडाउन, 31 मार्च तक रहेगा लागू

Corona virus: Lockdown in urban areas of Bihar, will remain in force till 31 March
कोरोना वायरस : बिहार के शहरी इलाकों में लॉकडाउन, 31 मार्च तक रहेगा लागू
कोरोना वायरस : बिहार के शहरी इलाकों में लॉकडाउन, 31 मार्च तक रहेगा लागू
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस : बिहार के शहरी इलाकों में लॉकडाउन
  • 31 मार्च तक रहेगा लागू

पटना, 22 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने रविवार को बिहार में भी दस्तक दी। इसके साथ ही बिहार के शहरी इलाकों को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी को बंद रखा जाएगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और उसके बाद जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय को लकडाउन करने की घोषणा की गई। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को इससे अलग रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकायों पर यह आदेश लागू रहेगा।

आवश्यक सामग्रियों की दुकनों, बैंक, पोस्टऑफिस सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है।

इसके तहत निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को पूर्णत: बंद करने का निर्देश दिया गया है।

फिहलाल यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की पटना में मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है। कोरोना वायरस के 500 से अधिक संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है।

Created On :   22 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story