कोरोनावायरस : तमिलनाडु में 1 नए मामले की पुष्टि, 7 हुआ कुल आंकड़ा

Coronavirus: 1 new case confirmed in Tamil Nadu, 7 total figures
कोरोनावायरस : तमिलनाडु में 1 नए मामले की पुष्टि, 7 हुआ कुल आंकड़ा
कोरोनावायरस : तमिलनाडु में 1 नए मामले की पुष्टि, 7 हुआ कुल आंकड़ा
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : तमिलनाडु में 1 नए मामले की पुष्टि
  • 7 हुआ कुल आंकड़ा

चेन्नई, 22 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के एक नए मामले की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा कुल सात हो गया है।

तमिलनाडु के स्वास्थमंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा, स्पेन के एक यात्री के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। मरीज का उपचार चल रहा है और उसे एकांतवास में रखा गया है।

उन्होंने आगे कहा, मैं घर से काम कर रहा हूं। टेक्नोलॉजी सभी के हाथों में आ गई है। स्थिति पर नजर बनाने और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहा हूं। सब अच्छा है।

राज्य में कोविड-19 संक्रमण से शनिवार को तीन अन्य व्यक्तियों की पुष्टि हुई थी। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के अनुसार, नए तीन मामलों में से दो नागरिक थाईलैंड के व एक न्यूजीलैंड का है और उन्हें उपचार के लिए एकांतवास में रखा गया है।

उन्होंने कहा था कि सभी छह संक्रमित मामले अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित हैं और इनका पूर्व में विदेश यात्राओं का इतिहास रहा है। ये समुदाय संचारित नहीं हैं।

विजयभास्कर ने कहा कि हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय सीमाओं में अंतर्राष्ट्रीय/घरेलू टर्मिनलों- आगमन के सभी बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है।

मंत्री ने लोगों से यात्रा व भीड़ से बचने और दो मीटर की दूरी बनाए रखने का आग्रह किया था।

Created On :   22 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story