कोरोनावायरस : शिमला में 6 चीनी नागरिकों की हुई स्क्रीनिंग

Coronavirus: 6 Chinese nationals screened in Shimla
कोरोनावायरस : शिमला में 6 चीनी नागरिकों की हुई स्क्रीनिंग
कोरोनावायरस : शिमला में 6 चीनी नागरिकों की हुई स्क्रीनिंग
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : शिमला में 6 चीनी नागरिकों की हुई स्क्रीनिंग

शिमला, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नोवल कोरोनावायरस के मद्देनजर चीन के छह नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। हालांकि उनमें इस वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी।

उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां उनका परीक्षण किया, जिसके बाद परीक्षण का परिणाम सामान्य आया।

हालांकि उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है। वहीं बुखार एवं खासी के लक्षण होने पर उन्हें स्वास्थ्य अधिकारियों से इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। हालांकि सभी छह चीनी नागरिक गुरुवार को राज्य की राजधानी से चले गए।

सभी होटलों, आश्रय स्थलों और रेस्ट हाउस को स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी चीनी नागरिक के वहां आने पर उन्हें सूचित किया जाए।

Created On :   21 Feb 2020 8:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story