कोरोनावायरस : छत्तीसगढ़ में शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद

- कोरोनावायरस : छत्तीसगढ़ में शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद
रायपुर, 13 मार्च(आईएएनएस)। कोरोनावायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षण संस्थानों को आज से (शुक्रवार से) 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
राज्य सरकार की ओर जारी निर्देश के मुताबिक, कोरोनावायरस की आशंका के चलते शुक्रवार से शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। राज्य के समस्त शासकीय तथा निजी विद्यालयों को और स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं तथा समस्त प्रशिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग ने भी निजी व सरकारी महाविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, संचालक लोक शिक्षण, कलेक्टर, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं यथावत पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सम्पन्न होगी। इन परीक्षाओं के संचालन के लिए आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्था यथावत रहेगी।
Created On :   13 March 2020 12:00 PM IST