कोरोनावायरस : गोवा सरकार स्थापित करेगी वायरल टेस्टिंग लैब

- कोरोनावायरस : गोवा सरकार स्थापित करेगी वायरल टेस्टिंग लैब
पणजी, 13 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते गोवा सरकार वायरल टेस्टिंग लैब स्थापित करने की प्रक्रिया में है। सरकार ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि संदिग्ध रोगियों से लिए गए नमूनों का शीघ्रता के साथ परीक्षण किया जा सके।
राणे ने ट्वीट किया, जीएमसी में शीर्ष प्राथमिकता के साथ अपनी (राज्य की) खुद की वायरल टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए, इसको लेकर मेरे द्वारा स्वास्थ्य सचिव के पास एक फाइल को स्थानांतरित किया गया है।
वर्तमान में परीक्षण के लिए राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को नमूने भेजता है। इस प्रक्रिया में परिणाम की प्रतीक्षा के लिए तीन दिनों का समय लगता है।
गोवा में राज्य की खुद की लैब स्थापित हो जाने से नमूनों के परीक्षण और निपटान को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
Created On :   13 March 2020 4:00 PM IST