कोरोनावायरस : पंजाब के अटारी में भारत-पाक जांच चौकी बंद

Coronavirus: Indo-Pak check post closed in Attari, Punjab
कोरोनावायरस : पंजाब के अटारी में भारत-पाक जांच चौकी बंद
कोरोनावायरस : पंजाब के अटारी में भारत-पाक जांच चौकी बंद
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : पंजाब के अटारी में भारत-पाक जांच चौकी बंद

चंडीगढ़, 13 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर के पास अटारी में कोरोनावायरस के कारण संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर पाकिस्तान से लोगों और माल की आवाजाही को शुक्रवार को एहतियात के तौर पर अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।

एक कस्टम अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तान के रास्ते होकर आने वाली अफगानिस्तान की वस्तुओं को भी इस अटारी-वाघा जेसीपी के जरिए भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

ऐसी जानकारी मिली है कि भारतीय श्रद्धालुओं द्वारा करतारपुर साहिब गलियारे से होकर डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के नरोवाल जिले के शकरगढ़ तहसील में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की यात्रा भी जल्द ही स्थगित किए जाने की आशंका है।

4.1 किलोमीटर लंबा गलियारा गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक नगर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ता है।

पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा माल पर 200 प्रतिशत व्यापार शुल्क लगाने के बाद अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान के साथ व्यापार पहले ही कम हो गया है।

इससे पहले, सीमा सुरक्षा बल ने शाम को जेसीपी पर होने वाले र्रिटीट कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।

Created On :   13 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story