कोरोनावायरस का भय बुद्धिनाशक : एलन मस्क

Coronavirus phobia: Elon Musk
कोरोनावायरस का भय बुद्धिनाशक : एलन मस्क
कोरोनावायरस का भय बुद्धिनाशक : एलन मस्क
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस का भय बुद्धिनाशक : एलन मस्क

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लगता है कि कोरोनावायरस (कोविड-19) पर कोई नई बहस बेकार की बात है। उन्होंने रविवार को कहा कि इस महामारी को लेकर अनावश्यक भय फैलाना मानवता के लिए अच्छा नहीं है।

मस्क ने ट्वीट किया, भय बुद्धि का नाश कर देता है (फियर इज द माइंड-किलर)।

कोरोनावायरस के दुनियाभर में बढ़ते प्रकोप के चलते अभी तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मस्क इस पर अलग ही राग अलाप रहे हैं।

मस्क के एक फॉलोअर ने कहा, प्लीज अपने 3.2 करोड़ फॉलोअर्स को कहें कि वे सामाजिक दूरी की सिफारिशों को ध्यान में रखें।

दूसरे ने कहा, अस्पतालों को मदद की जरूरत होगी, वे जल्द ही कम पड़ जाएंगे। ऐसी स्थिति में बकवास करने के बजाए, सही संदेश को फैलाने में मदद करें और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए संसाधन जुटाएं। आने वाले दिनों में उन्हें उनकी सख्त आवश्यकता होगी।

पिछले हफ्ते स्पेसएक्स के कर्मचारियों के एक ज्ञापन में, मस्क ने कहा कि कोविड-19 से मरने की तुलना में उनके कार दुर्घटना में मरने की संभावना अधिक है।

मस्क ने अपने मेल में आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका में स्वास्थ्य को खतरा वाली शीर्ष 100 बीमारियों में कोविड-19 शामिल है।

अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1600 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 40 से अधिक लोगों की इससे संक्रमित होने के चलते मौत हो चुकी है।

Created On :   15 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story