चीन के बाहर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,130 पर पहुंची : डब्ल्यूएचओ

- चीन के बाहर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1
- 130 पर पहुंची : डब्ल्यूएचओ
जेनेवा, 12 मार्च (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन की मुख्य भूमि के बाहर कोरोनोवायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,130 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की सुबह मरने वालों की संख्या का नया आंकड़ा पिछले दिन हुई मौतों से 258 ज्यादा था।
110 से अधिक देशों और क्षेत्रों ने 118,326 पुष्ट मामलों की सूचना दी है, जिनमें चीन के बाहर के 37,371 मामले शामिल हैं।
डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के प्रकोप को महामारी के रूप में चिन्हित किया जा सकता है क्योंकि दुनिया भर में यह वायरस तेजी से फैल रहा है।
बोलीविया, जमैका, बु*++++++++++++++++++++++++++++र्*ना फासो और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो ने पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह तक अपने यहां हुए कोरोनावायरस मामलों की सूचना दी है।
इसके अलावा, डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस ने सभी उम्र के लोगों को संक्रमित किया है, जिनमें वृद्ध लोग और ऐसे लोग हाई रिस्क वाले हैं जिनका किसी बीमारी के लिए पहले से इलाज चल रहा है।
Created On :   12 March 2020 6:30 PM IST