पहले की यात्राएं छिपाने पर 2 के खिलाफ एफआईआर

FIR against 2 for hiding earlier trips
पहले की यात्राएं छिपाने पर 2 के खिलाफ एफआईआर
पहले की यात्राएं छिपाने पर 2 के खिलाफ एफआईआर
हाईलाइट
  • पहले की यात्राएं छिपाने पर 2 के खिलाफ एफआईआर

श्रीनगर, 23 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा इलाके के दो लोगों के खिलाफ अनिवार्य क्वोरैंटाइन प्रक्रिया से बचने के लिए पूर्व की यात्राएं छिपाने पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि मजिस्ट्रेट ने उन्हें इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी।

भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 270, 271 के तहत इनके खिलाफ अवंतीपोरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पता चला है कि ये दोनों छात्र हैं और हाल ही में अवंतीपोरा के चारूस गांव और गोरीपोरा गांव लौटे हैं। जबकि इन्होंने पूर्व में पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा की है।

उन्हें जरूरी क्वोरैंटाइन प्रक्रिया में रखने के लिए ईडीआई पमपोर भेजा गया है। क्वोरैंटाइन अवधि पूरी होने के बाद उन पर प्राथमिकी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अवंतीपोरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे कोविड-19 संक्रमण के कारण बनी संकट की स्थिति में अपनी पूर्व यात्राओं की जानकारी देकर पुलिस और प्रशासन को सहयोग करें।

लोगों से आग्रह किया गया है कि उनके आसपास जो भी लोग जम्मू-कश्मीर से बाहर से लौटे हैं, उनकी जानकारी अवंतीपोरा पुलिस कंट्रोस रूम में 01933247369/7051404001 पर दें।

Created On :   23 March 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story