बिहार में कोरोना से पहली मौत, कतर से लौटा था मरीज

First death from Corona in Bihar, patient returned from Qatar
बिहार में कोरोना से पहली मौत, कतर से लौटा था मरीज
बिहार में कोरोना से पहली मौत, कतर से लौटा था मरीज
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना से पहली मौत
  • कतर से लौटा था मरीज

पटना, 22 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि, यह मरीज किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसे पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। बाद में इसकी पहचान संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप में की गई थी और उसका नमूना भेजा गया था। मरीज का परीक्षण पॉजिटिव आया था।

यह कोरोनावायरस संक्रमित किसी मरीज की बिहार में पहली मौत है।

इसकी पुष्टि करते हुए पटना एम्स के सुपरिटेंडेंट सी.एम.सिंह ने रविवार को बताया कि मुंगेर के रहने वाला सैफ अली (38) कतर से लौटा था और उसे 20 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय वह किडनी की गंभीर बीमारी के कारण भर्ती हुआ था।

सिंह ने बताया कि इसके बाद मरीज को संदिग्ध कोरोना मरीज मानकर उसके नमूने जांच के लिए पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट (आरएमआरआई) में भेजा गया।

उन्होंने बताया, 21 मार्च को सैफ अली की मौत हो गई, जबकि इसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट एम्स प्रशासन को 22 मार्च, रविवार को सुबह प्राप्त हुई है।

सिंह ने बताया कि फिलहाल एम्स में छह संदिग्ध कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है।

Created On :   22 March 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story