गोवा कोरोनावायरस के हर खतरे से निपटने के लिए तैयार : मुख्यमंत्री

By - Bhaskar Hindi |12 March 2020 9:00 PM IST
गोवा कोरोनावायरस के हर खतरे से निपटने के लिए तैयार : मुख्यमंत्री
हाईलाइट
- गोवा कोरोनावायरस के हर खतरे से निपटने के लिए तैयार : मुख्यमंत्री
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि कोरोनोवायरस के खतरे से निपटने के लिए राज्य के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं।
सावंत ने कहा कि हर प्रकार से चौकसी बरती जा रही है तथा हवाईअड्डे और अंतर-राज्यीय सीमाओं पर पाए जाने वाले सभी संदिग्ध मामलों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है।
उन्होंने आगे कहा कि अब तक गोवा में चार संदिग्ध मामलों का परीक्षण निगेटिव आया है, जबकि अन्य संदिग्धों के नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया।
Created On :   12 March 2020 9:00 PM IST
Next Story