स्वास्थ्य मंत्री आधी रात दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचे, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Health Minister arrives at Delhi airport at midnight, reviews of arrangements
स्वास्थ्य मंत्री आधी रात दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचे, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
स्वास्थ्य मंत्री आधी रात दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचे, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
हाईलाइट
  • स्वास्थ्य मंत्री आधी रात दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचे
  • व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में औचक निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन बुधवार देर रात दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे और यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने टर्मिनल-3 पर की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यात्रियों और डॉक्टरों से बातचीत की।

गौरतलब है कि देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रवेश के दौरान हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो रही है। पहले सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों से आ रहे यात्रियों की ही निगरानी की जा रही थी, लेकिन अब नए नियमों को लागू करने के साथ ही हवाईअड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में अबतक कोविड-19 के 169 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से इस संदर्भ में लगातार निगरानी करने के साथ ही जगह-जगह पर व्यवस्था की जांच भी की जा रही है।

Created On :   19 March 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story