दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी और कोरोनावायरस जांच प्रयोगशाला

- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी और कोरोनावायरस जांच प्रयोगशाला
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कोरोनावायरस के संदिग्धों की जांच के लिए लेबोरटरीज बढ़ाने की मांग की है।
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमित मामलों की संख्या 6 पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए मंत्री ने यह मांग की है।
जब से कोरोनावायरस के नमूनों की जांच का भार बढ़ा है, देश में 52 नई परीक्षण सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, इसमें से 2 दिल्ली में बढ़ी हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने लेबोरेटरीज का गठन किया है।
इन 52 लैब के अलावा, 57 अन्य लैब नमूने इकट्ठा करने में मदद कर रही है, जिसमें से एक दिल्ली में है।
देश में कोरोनावायरस के मामले 70 पार कर चुके हैं, जिसमें गुरुवार को सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई।
Created On :   12 March 2020 8:31 PM IST