वायरस के खिलाफ युद्ध में मदद करें लोग : उद्धव ठाकरे

- वायरस के खिलाफ युद्ध में मदद करें लोग : उद्धव ठाकरे
मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को वायरस के विरुद्ध युद्ध में लोगों से मदद करने का आह्वान किया। कोरोनावायरस के कारण बीते कुछ दिनों से लोगों के बीच यहां भय का माहौल है।
राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने आश्वस्त किया कि राज्य और केंद्र इस विश्व युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो कि कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ है।
ठाकरे ने कहा, 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दिनों की तरह ही हमें अलर्ट रहना होगा और इस वैश्विक युद्ध से लड़ना होगा। यह वायरस अपना कदम पसारता जा रहा है और महाराष्ट्र में इसके प्रभावितों की सबसे ज्यादा संख्या है।
उन्होंने कहा कि वह मुंबई के 1.70 करोड़ लोगों से सार्वजनिक जगहों पर भीड़ कम करने और सामाजिक मेलमिलाप को कम करने की अपील करते हैं।
Created On :   19 March 2020 2:00 PM IST