कोरोना के कारण मप्र के स्कूलों में छुट्टी

Holiday in MP schools due to Corona
कोरोना के कारण मप्र के स्कूलों में छुट्टी
कोरोना के कारण मप्र के स्कूलों में छुट्टी
हाईलाइट
  • कोरोना के कारण मप्र के स्कूलों में छुट्टी

भोपाल, 13 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं उससे जनित बीमारी से बचाव के लिए एहतियातन सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में अस्थायी रूप से अवकाश घोषित किया गया है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा।

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान करते हुए कहा कि कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं (चाहे वे किसी भी सक्षम बोर्ड या प्रबंधन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही हों) का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि अवकाश अवधि में समस्त शासकीय विद्यालयों में समस्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय और अकादमिक कार्य संपादित करेंगे। निजी विद्यालय शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ की विद्यालय में उपस्थिति के संबंध में अपने स्तर पर स्वविवेक से निर्णय ले सकेंगे।

Created On :   13 March 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story