केजरीवाल की अपील, घरों में अलग-थलग रह रहे लोगों को कलंकित न करें

Kejriwals appeal, do not tarnish people living in isolated homes
केजरीवाल की अपील, घरों में अलग-थलग रह रहे लोगों को कलंकित न करें
केजरीवाल की अपील, घरों में अलग-थलग रह रहे लोगों को कलंकित न करें
हाईलाइट
  • केजरीवाल की अपील
  • घरों में अलग-थलग रह रहे लोगों को कलंकित न करें

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जिन घरों में लोग क्वोरैंटाइन में रह रहे हैं, उन घरों को चिन्हित किया जा रहा है। लेकिन आसपास रहने वाले लोग ऐसे परिवारों को कलंकित न करें बल्कि उनके साथ सहानुभूति और सहयोगात्मक रवैया रखें।

केजरीवाल सरकार उन लोगों के हाथ पर स्टैम्प लगा रही है जिन लोगों को घर पर ही क्वोरैंटाइन किया गया है। ताकि जो लोग इन आदेशों का पालन न कर रहे हों, उन्हें चिन्हित किया जा सके।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, दिल्ली सरकार उन घरों पर चिन्ह लगा रही है, जिनके लोगों को संगरोध में रहने के लिए कहा गया है। उनके प्रति सहानुभूति और सहयोगात्मक रवैया रखें। घरों को चिन्हित करने का मकसद सिर्फ इतना है कि ताकि दूसरे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सावधान रहें।

भारत में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 350 पर पहुंच गई है और 6 मौतें हो चुकी हैं।

Created On :   22 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story