कर्नाटक में कोविड-19 के मामले बढ़कर 21

- कर्नाटक में कोविड-19 के मामले बढ़कर 21
बेंगलुरू, 22 मार्च (आईएएनएस)। धारवाड़ में रविवार को एक 33 वर्षीय व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया और इसी के साथ कर्नाटक से अब तक कोरोनावायरस के 21 सकारात्मक मामले सामने आ चुके हैं।
धारवाड़ की उपायुक्त दीपा चोलन ने इस नए मामले की पुष्टि की है।
32 वर्षीय यह शख्स 12 मार्च को धारवाड़ पहुंचा। इनमें कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाद में, निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी और उसे हुबली के केआईएमएस हॉस्पिटल के आइशोलेशन वॉर्ड में स्थानांतरित कराया।
रविवार को कोरोनावायरस से संबंधित उसके जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए।
चोलन ने कहा कि 21वें मामले के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है और धारवाड़ के होसयेलापुर के तीन किलोमीटर के दायरे को नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
Created On :   22 March 2020 5:30 PM IST