कोविड-19 : बांग्लादेश में पहली मौत की पुष्टि

Kovid-19: First death confirmed in Bangladesh
कोविड-19 : बांग्लादेश में पहली मौत की पुष्टि
कोविड-19 : बांग्लादेश में पहली मौत की पुष्टि
हाईलाइट
  • कोविड-19 : बांग्लादेश में पहली मौत की पुष्टि

ढाका, 19 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है।

अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कोविड-19 संक्रमण के14 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च ने बुधवार रात को कहा कि 70 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दे व फेफड़ों की बीमारियों से भी पीड़ित था।

बीडी न्यूज 24 ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विदेश से बांग्लादेश वापस लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आने से पीड़ित व्यक्ति संक्रमित हुआ था।

इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर मीरजादी सबरीना फ्लोरा ने कहा कि मरीज आईसीयू में भर्ती था। बुधवार को सामने आए चार नए मामलों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है।

फ्लोरा ने कहा कि प्रशासन ने पुष्टि हुए मामलों में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले 16 व्यक्तियों को एकांतवास में रखा है, जबकि अन्य 42 को संस्थागत संगरोध में रखा गया है।

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच बुधवार को देश की राजधानी ढाका में लोग में किराने का सामान लेने के लिए होड़ लग गई।

Created On :   19 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story