कोविड-19: तेलंगाना में एक दिन में सर्वाधिक 3,018 नए मामले
हैदराबाद, 26 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 मामलों की संख्या में बुधवार को अब तक की सबसे बड़ी एक-दिवसीय वृद्धि दर्ज की गई। यहां एक दिन में 3,018 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 1,11,688 हो गई। इसी अवधि में 10 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 780 हो गई।
मार्च में शुरू हुए महामारी के प्रकोप के बाद से यह पहली बार है जब राज्य में एक ही दिन में 3,000 से अधिक नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले राज्य में 2,579 नए मामले दर्ज हुए थे।
इसे लेकर अधिकारियों ने कहा कि परीक्षणों की संख्या बढ़ने के कारण मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 61,040 परीक्षण किए गए, जबकि इससे एक दिन पहले 52,933 परीक्षण किए गए थे। अब तक राज्य में कुल 10,82,094 परीक्षण हो चुके हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.84 प्रतिशत के मुकाबले 0.69 प्रतिशत तक नीचे आ गई है। यहां अब तक हुई कुल मौतों में से 53.87 फीसदी रोगियों को अन्य बीमारियां भी थीं।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   26 Aug 2020 12:00 PM IST