लॉकडाउन : फंसे यात्रियों की मदद के लिए आगे आया रेलवे

- लॉकडाउन : फंसे यात्रियों की मदद के लिए आगे आया रेलवे
नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को ट्रेन सेवाएं स्थगित रहीं जिससे सैकड़ों रेल यात्री बीच रास्ते में फंस गए। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने उनके टिकने की व्यवस्था करने और आगे की यात्रा के लिए मदद की। अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर ही 4,500 से अधिक यात्रियों की मदद की और राज्य सरकार द्वारा संचालित आश्रय शिविरों में 1,100 से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की।
दिल्ली में रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान अधिकारियों ने देश भर के स्टेशनों पर फंसे सभी यात्रियों को मदद दी।
रेलवे ने रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के मद्देनजर सभी पैसेंजर और अन्य ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया था।
रेलवे ने घोषणा की थी कि रविवार को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे आने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी और जिन ट्रेनों ने अपनी यात्रा शुरू कर दी, वे अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।
इसके बाद सोमवार को भी रेलवे ने 31 मार्च तक देश भर में एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर सहित 13,600 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए मालगाड़ियों को इससे छूट दी गई।
अधिकारी ने कहा कि यात्री तीन स्टेशनों पर फंसे हुए थे। उन्होंने कहा, हमें उत्तर प्रदेश के झांसी, तमिलनाडु में चेन्नई और मध्य प्रदेश के कटनी में एक्सप्रेस और मेल ट्रेन सेवाओं के अचानक निलंबन के कारण फंसे हुए यात्री मिले।
अधिकारी ने कहा, हमने रात में उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की। बाद में उन्हें आगे के प्रवास के लिए राज्य शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया।
दक्षिण रेलवे के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि लगभग 1,100 फंसे हुए यात्रियों को ट्रेन सेवाओं के निलंबन के बाद राज्य द्वारा संचालित आश्रय शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया।
Created On :   23 March 2020 10:01 PM IST