लंदन : नवजात शिशु कोरोनावायरस से संक्रमित

London: Newborn infected with coronavirus
लंदन : नवजात शिशु कोरोनावायरस से संक्रमित
लंदन : नवजात शिशु कोरोनावायरस से संक्रमित
हाईलाइट
  • लंदन : नवजात शिशु कोरोनावायरस से संक्रमित

लंदन, 14 मार्च (आईएएनएस)। लंदन में एक नवजात शिशु को कथित रूप से नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे इस वैश्विक महामारी से संक्रमित सबसे कम आयु के रोगी का पता चला है। एक मीडिया रपट से इस बात की जानकारी मिली।

मेट्रो न्यूजपेपर ने शुक्रवार को अपनी रपट में कहा, शिशु की मां को न्यूमोनिया होने के शक में कथित रूप से नार्थ मिडलसेक्स अस्पताल ले जाया गया था।

ऐसा माना जा रहा है कि उसे बच्चे के जन्म देने के बाद ही इस बीमारी से संक्रमित होने का पता चला। ऐसी संभावना है कि नवजात शिशु जन्म लेने के कुछ ही मिनटों के अंदर वायरस से संक्रमित हो गया था।

डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शिशु को यह बीमारी गर्भ में ही हुई या जन्म के दौरान वह इससे संक्रमित हो गया।

मां का एक विशेष अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उसके शिशु को किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार तक, कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 798 हो गई और इस वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है।

Created On :   14 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story